CG Crime News: खेत में कीचड़ से सना मिला युवती का शव, गांव में फैली सनसनी, CCTV में मोबाइल से बात करते जाते दिखाई दे रही युवती...

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में एक युवती का शव खेत में मिला। खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। CCTV फुटेज में युवती सुबह चार बजे मोबाइल से बात करते घर से निकलकर जाते दिखाई दे रही है।

Update: 2026-01-28 07:52 GMT

CG Crime News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में एक युवती का शव खेत में मिला। खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। CCTV फुटेज में युवती सुबह चार बजे मोबाइल से बात करते घर से निकलकर जाते दिखाई दे रही है। बहरहाल घटना स्थल से मृतका का मोबाइल गायब है। पुलिस जांच में जुटी है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के पीपरा और बरगांव के बीच मंगलवार की सुबह खेत में एक 21 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मृतका की पहचान पूजा महंत, पिता विशंबर दास, निवासी ग्राम पीपरा के रूप में हुई है। युवती का शव खेत में कीचड़ से सना हुआ मिला। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पूजा महंत सोमवार रात तकरीबन आठ बजे अपनी सहेलियों और आसपास के लोगों के साथ ग्राम किरीत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी। रात 12 बजे वह घर लौट आई थी। पिता को घर आने की जानकारी दी, पिता निश्चिंत होकर सो गए। पूजा भी अपने कमरे में चली गई। सुबह जब पिता की नींद खुली और पूजा को बिस्तर पर नहीं पाया तो आसपास पूछताछ की। पर किसी को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि रात में आने के बाद पूजा कहां गई किससे मिलने गई।



सुबह के वक्त जब किसान खेत की जुताई करने पहुंचे तब किसानों ने खेत में एक युवती का शव देखा। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे पिता विशंबर दास ने चप्पल और हुलिए के आधार पर शव की पहचान अपनी बेटी पूजा महंत के रूप में की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश सेडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फारेंसिक की टीम तथा साइबर सेल को भी बुलाया गया।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तब पता चला, तड़के सुबह तकरीबन 4.30 बजे पूजा को मोबाइल फोन पर बात करते घर से निकलते हुए देखा गया है। हालांकि, उसका मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News