CG Crime News: साइबर ठगो ने SECL के रिटायर्ड कर्मचारी को तीन महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट, सीबीआई अफरस बनकर जांच के बहाने ठगे 1 करोड़ 9 लाख
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। SECL के रिटायर्ड 72 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर ठगों ने CBI अफसर बनकर पूरे तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट किया और किश्तों में एक करोड़ 9 लाख रुपये हड़प लिए। सीबीआई के नकली अफसरों ने रिटायर्ड कर्मी को सेवाकाल के दौरान भ्रष्टाचार करने के आरोप की जांच का झांसा दिया। रिटायर्ड कर्मी साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर जीवन भर की कमाई लुटा दी।
CG Crime News
CG Crime News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसईसीएल के एक रिटायर्ड कर्मी को साइबर फ्रॉड ने तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट पर रखा और इन तीन महीने में बारी-बारी से किश्तों में एक करोड़ 9 लाख रुपये वसूल लिए। साइबर फ्रॉड ने सीबीआई जांच का झांसा दिया और रिटायर्ड कर्मी को डरा धमकाकर पूरे तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट पर रखा। जीवनभर की गाढ़ी कमाई लुटाने के छह महीने बाद कर्मी ने बेटे को आपबीती सुनाई। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सरकंडा टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि मोपका में रहने वाले पुरुषोत्तम दुबे (72) एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनका बेटा शहर से बाहर रहकर जॉब करता है। रिटायर्ड कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि जनवरी महीने में उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का अफसर बताया। फोन करने वाले ने कहा कि नौकरी के दौरान घपला किया था,उसकी शिकायत पहुंची है।
केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच का निर्देश दिया है, लिहाजा हम जांच कर रहे हैं। वीडियाे कॉल पर सामान्य पूछताछ के बाद उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उन्हें मामले की जांच और बचाने के नाम पर वसूली शुरू कर दी। जालसाजों ने इस पूरी घटना की जानकारी किसी को देने से मना किया था।
सीबीआई जांच से डरे रिटायर्ड कर्मचारी से जालसाजों ने जनवरी से मार्च के बीच एक करोड़ 9 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब उनके रुपये खत्म हो गए तो जालसाजों ने कॉल करना बंद कर दिया। बेटे के बाहर होने के कारण डरे हुए वृद्ध ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। अगस्त में जब उनका बेटा घर आया तो घटना का जिक्र किया। तब बेटे ने ठगी की बात कहते हुए थाने में शिकायत करने की बात कही। इसके बाद वृद्ध ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।