CG Crime News: बाड़ी में सब्जी की जगह गांजा उगा रहा था युवक, सूचना मिली तो उठा ले गयी पुलिस, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक घर के बगीचे में चोरी छिपे गांजा उगा (Balrampur Crime News) रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक घर के बगीचे में चोरी छिपे गांजा उगा (Balrampur Crime News) रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने घर में उगाया गांजा का पौधा
जानकारी के मुताबिक़, बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना का है. आरोपी घुईझरिया अमरपुर का रहने वाला किसुन यादव है. किसुन यादव ने अपने घर के बॉडी में गांजा का पेड़ लगाया था. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम घुईझरिया अमरपुर निवासी किसून यादव अपने घर के बाड़ी में नहानी घर के पास अवैध रूप से गांजा का पौधा लगाया है.
सूचना के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए किशुन यादव के घर पहुंची. पुलिस ने उसके मकान की तलाशी ली. वहां बाड़ी को चेक किया गया तो घर के बाड़ी में गांजा का पेड़ मिला. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए गांजा के पौधे को जप्त कर आरोपी किसुन यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया जाएगा.
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गांजा की तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बैग में गांजा छुपा कर कोरबा से बनारस जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कोरबा से दो लड़के बैग में गांजा लेकर कोरबा से बनारस जाने वाली बस शिव शक्ति महिंद्रा मैं सफ़र कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल वाड्रफनगर पुलिस एक्शन मोड में आते हुए नाकाबंदी कर रात करीब 12.30 बजे पुलिस चौकी वाड्राफनगर के सामने शिव शक्ति महिंद्रा बस के आने के पश्चात उसकी तलाशी ली गई. आरोपी की पहचान नीतिश चंद्र और दीपक शर्मा के रूप में हुई. दोनों की पहचान के रूप में हुई. दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वे अपने पास एक बैग रखे थे जिसमें गांजा कुल 4.200 किलोग्राम गांजा था. पूछताछ में पता चला वे गांजा उड़ीसा से ला रहे थे जिसे उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचने वाले थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.