CG Crime News: भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, पत्नी बनाकर रखना चाहता था... इंकार करने पर कर दिया खौफनाक कांड
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने (Balrampur Ramanujganj Crime News) आया है. एक देवर की अपनी भाभी पर नियत खराब हो गयी. वो भाभी को पत्नी बनाकर रखना चाहता था. ऐसा न होने पर देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने (Balrampur Ramanujganj Crime News) आया है. एक देवर की अपनी भाभी पर नियत खराब हो गयी. वो भाभी को पत्नी बनाकर रखना चाहता था. ऐसा न होने पर देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
क्या है मामला
मामला बलरामपुर रामानुजगंज के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है. आरोपी देवर की पहचान मनीष भुइयां (40 साल) के रूप में हुई है. पीड़िता भाभी सुरजी देवी कालिकापुर गांव की रहने वाली है. सुरजी देवी के पति ओम प्रकाश सिंह की मौत दो साल पहले निधन हो गया था. सुरजी देवी के पांच बच्चे हैं. उसके बड़े बेटे की शादी हो चुकी है.
भाभी को पत्नी बनाना चाहता था देवर
वहीँ, दूसरी तरफ आरोपी देवर मनीष भुइयां (40 साल) अपनी भाभी से शादी करना चाहता था. वह उसे अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता था. इसी बीच 6 अक्टूबर को जब सुरजी देवी अपने बड़े बेटे की संतान प्राप्ति के लिए घर में पूजा-पाठ करा रही थी.
कुल्हाड़ी से किया वार
इसी दौरान देवर मनीष भुइयां आया और गाली-गलौज करने लगा. फिर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने पत्नी बनाकर रखने की बात कहते हुए कुल्हाड़ी से भाभी पर हमला कर दिया. उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया है.
आरोपी देवर गिरफ्तार
इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. रामचंद्रपुर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115, 351(3), 118(1), BNS के तहत मामला केस दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.