Ambikapur Murder News: पैसों के लिए भाई ने ली भाई की जान, बेरहमी से किया कत्ल, ऐसे दिया खूनी वारदात को अंजाम

Ambikapur Murder News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. महज कुछ पैसों के लिए एक युवक ने अपने सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने जलती हुई लकड़ी से वारकर बड़े भाई की जान लेली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

Update: 2025-07-29 12:07 GMT

Ambikapur Murder News

Ambikapur Murder News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. महज कुछ पैसों के लिए एक युवक ने अपने सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने जलती हुई लकड़ी से वारकर बड़े भाई की जान लेली. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. 

मामला जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकजाम गांव का है. मृतक की पहचान नईहर साय (36 वर्ष) के रूप में हुई है. छोटे भाई संजय ने नईहर साय की जलती हुई लकड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी. 

दरअसल, मृतक नईहर साय ने खेती के लिए बैंक से 10 हजार रुपए का लोन लिया था. यह राशि को उसने अपने सबसे छोटे भाई संजय साय (30) को दे दिया था. सोमवार को रोपाई का काम खत्म हो गया था. सोमवार की रात नईहर साय ने छोटे भाई संजय से 10 हजार रुपए के खर्च का हिसाब मांगा. छोटा भाई 10 हजार रुपए के हिसाब को लेकर विवाद करने लगा. देखते देखते ही दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा की कि हाथपाई शुरु हो गयी.

दोनों में मारपीट शुरु हो गया. इसी दौरान गुस्साए संजय ने घर में चूल्हे में जल रही लकड़ी उठाई और नईहर के सिर पर वार कर दिया. हमले के बाद वो भाग गया. हमले में नईहर बुरी तरह घायल हो गया. उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीँ, पुलिस ने आरोपी संजय साय को हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. 


Tags:    

Similar News