CG Congress News: ED का विरोध करते-करते आपस में भिड़ गए कांग्रेस के दो नेता, तू-तू, मैं-मैं का वीडियो वायरल, इधर महिला विधायक मुर्दाबाद के नारे लग गए...
CG Congress News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ED के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो नेता आपस में भिड़ गये। अब दोनों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उधर, प्रदर्शन के बाद पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अनिला भेड़िया की सभा में मुर्दाबाद के नारे लग गए।
CG Congress News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने आज प्रदेश भर में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में भी कांग्रेसियों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौक-चैराहों पर अर्थिक नाकेबंदी की।
तेलीबांधा में भी कांग्रेसियों ने चक्का जाम किया। इस दौरान कांग्रेस के दो बड़े नेता आपस में ही भीड़ गये। दोनों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों नेता एक दूसरे को उंगली दिखा रहे हैं। दोनों के बीच हो रहे विवाद को वहां मौजूद नेताओं ने शांत करवाया।
दरअसल, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर के तेलीबांधा चौक के पास कांग्रेस के नेताओं ने आर्थिक नाकेबांदी की। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व कांग्रेस वरिष्ट नेता सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। वीडियो में देख सकते हैं कि सत्यनारायण शर्मा माइक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला और रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे भिड़ गये।
दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। विवाद बढ़ता देख कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने गिरीश दुबे को शांत करवाते हुये वहां से दूसरी जगह ले गये। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रही है।
कांग्रेस विधायक के ख़िलाफ़ नारेबाजी...
वहीं, एक वीडियो और वायरल हो रहा है। कांग्रेस की पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेड़िया पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं, इसी बीच एक कार्यकर्ता अनिला भेड़िया मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। नारेबाजी को सुनकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे चुप कराया। इस दौरान विधायक अनिला भेड़िया मुस्कुराने लगी। नीचे देखें वीडियो