CG Collector Confrence 2025: कलेक्टर कांफ्रेंस: स्कूल शिक्षा पर सबसे अधिक 50 मिनट हुई चर्चा, CM ने कलेक्टरों को दिए ये अहम टिप्स और निर्देश
CG Collector Confrence 2025: कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा पर फोकस करते हुए सबसे अधिक 50 मिनट चर्चा की, CM ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने कलेक्टरों को अहम टिप्स और जरूरी निर्देश दिये।
CG Collector Confrence 2025: रायपुर। कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल शिक्षा पर फोकस करते हुए सबसे अधिक 50 मिनट चर्चा की, CM ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने कलेक्टरों को अहम टिप्स और जरूरी निर्देश दिये।
सीएम ने बच्चों का भविष्य सँवारने पर जोर देते हुये कहा, स्कूल शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग के तालमेल से ही शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी। NEP के अनुसार 2030 तक GER को 100% करने का लक्ष्य तय किया।
पीएम ई विद्या में डीटीएच के 5 चैनल के माध्यम से और यू ट्यूब से पढ़ाई पर सीएम ने जोर दिया।
प्रदेश में सभी अध्ययनरत बच्चों के लिए 12 अंकों का आधार बेस्ड अपार आईडी बनाने, 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन का निर्देश सीएम ने दिए। आधार बेस्ड अपार डिजिलॉकर से कनेक्ट रहेगा। अपार में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बच्चों को छात्रवृत्ति के अलावा गणवेश और किताबों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान में सभी शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण कर शालाओं की ग्रेडिंग करने का निर्देश दिए।
100 फीसदी उपस्थिति पर जोर
सीएम ने स्कूलों में out ड्राप कम करने पर जोर देते हुए gross enrolment ratio को बढ़ाकर 100 प्रतिशत का टारगेट तय किया है। महिला बाल विकास और स्कूल शिक्षा विभाग समन्वय कर बाल वाडियों को सक्रिय करेंगे।
शिक्षा सामग्रियों का हो सदुपयोग
सीएम साय ने दोटूक कहा, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के लिए भेजी गई शिक्षण सामग्रीय अलमारियों में बंद ना रह जाए, उनका समुचित उपयोग बच्चों को पढ़ाने में हो। सीएम ने स्थानीय भाषा बोली में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा देने के लिए बीजापुर कलेक्टर की तारीफ़ की। बीजापुर जिले में 10 व 12 वी पास स्थानीय युवाओ की सेवाएँ लेकर बच्चों की एक से पांचवी कक्षा तक स्थानीय बोली गोंडी में पढ़ाई कराई जा रही है।
राज्य में चलेगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान
10 व 12 वीं के परीक्षा परिमाण में सुधार के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर्स को योजना बनाने का निर्देश सीएम ने दिए। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान में सभी शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण कर शालाओं की ग्रेडिंग की जाएगी। रायगढ़ जिले में नवाचार को लेकर सीएम ने कलेक्टर की तारीफ की। रायगढ़ जिले में ऐसे विद्यार्थियों की नियमित मंथली टेस्ट, कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज चलाई जा रही है। रायगढ़ के अलावा GPM कलेक्टर की भी सीएम ने प्रशंसा की। GPM जिले ने भी हॉस्टल्स में एक्स्ट्रा क्लासेज और टेस्ट लिए गए।
शाला विकास समिति को सक्रिय करने पर बल
सीएम ने बच्चों की स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी उपाय करने पर बल दिया। इसके लिए शाला विकास समितियों व पालकों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में छात्रों की अनुपस्थिति पर ध्यान रखने, परिजनों से संपर्क कर उपस्थिति को बढ़ाने के लिए काम करने पर सीएम ने जोर दिया।
आधार बेस्ड अटेंडेंस की मॉनिटरिंग करें
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, बच्चो और शिक्षकों की स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति पर फोकस करते हुए सीएम ने कहा, आधार बेस्ड अटेंडेंस को मॉनिटर करने की योजना बनाए, आवश्यक होने पर कार्रवाई करें। सीएम ने कहा, शिक्षक जहां अच्छा काम कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित करिए। उनका उत्साह बढाइये।