CG Breaking News: कोर्ट रूम में क्लर्क ने की आत्महत्या, फंदे में लटकती मिली लाश… मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या(Durg Suicide News) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक क्लर्क ने पुरानी भिलाई मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. क्लर्क का शव कोर्ट में फंदे पर लटकते हुए मिला है.

Update: 2025-07-22 11:51 GMT

CG Breaking News

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या(Durg Suicide News) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक क्लर्क ने पुरानी भिलाई मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. क्लर्क का शव  कोर्ट में फंदे पर लटकते हुए मिला है.

मामला भिलाई-3 थाना के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय का है. मंगलवार को कोर्ट के ही एक क्लर्क मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान क्लर्क सोमनाथ ठाकुर उम्र 46 साल के रूप में हुई. सोमनाथ ठाकुर ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में ही फांसी लगाकर जान देदी. 

इस घटना खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की सुबह कुछ लोग कोर्ट पहुंचे. जैसे ही लोग कोर्ट रूम पहुंचे तो उन्हें सोमनाथ की फंदे से लटकी हुई मिली. इस घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल भिलाई-3 थाना पुलिस को दी गई. 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा. 

Tags:    

Similar News