CG Bilaspur News: कुंए से मेंढ़क निकालने उतरे पिता-पुत्र की करंट से मौत, सदमे में परिवार...

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुएं में उतरे पिता-पुत्र की करंट से मौत हो गई। एक ही परिवार के दो लोगो की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Update: 2025-07-08 07:59 GMT

CG Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों कुएं में मरे मेंढ़क को निकालने उतरे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना, बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है। बीते सोमवार को उनी गांव में पिता-पुत्र मरे मेंढ़क को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। इसी दौरान समर्सिबल पंप के खुले तार कुएं के पानी की चपेट में आ गये। पिता-पुत्र को इसकी जानकारी नहीं थी। दोनों जैसे ही पानी में उतरे और करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में पिता-पुत्र की कुएं में ही मौत हो गई।

परिजनों को जानकारी मिलते ही चीख-पुकार मच गई। गांव वालों ने इसकी सूचना सीपत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और समर्सिबल पंप की लाइन बंद करवाकर शव को कुएं से निकाला गया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पिता-पुत्र की मौत से परिजन सदमे में है। साथ ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News