CG Bilaspur News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र ने पेट्रोल डाल खुद को लगाया आग, आज से शुरू होनी थी परीक्षा

CG Bilaspur News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीए एलएलबी के फोर्थ सेमेस्टर के छात्र ने खुद को आग लगा ली ।छात्र यूनिवर्सिटी से बाहर निजी हॉस्टल में रहता था। निजी हॉस्टल में ही पेट्रोल लाकर उसने खुद पर उड़ेल आग लगाई है। सिम्स में उपचाररत छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Update: 2026-01-15 10:31 GMT

CG Bilaspur News: बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीसीयू) से जुड़ा एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में बीएएलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र आयुष यादव ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया। यह घटना 15 जनवरी की सुबह की बताई जा रही है। छात्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी था और पढ़ाई के दौरान विश्वविद्यालय के बाहर कोनी रामायण चौक में एक निजी हॉस्टल में रह रहा था। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि गुरुवार सुबह आयुष यादव ने हॉस्टल स्थित अपने कमरे में यह कदम उठाया। आज 15 जनवरी से सेकंड ईयर फोर्थ सेमेस्टर बीए एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी थी। छात्र आयुष यादव की भी आज परीक्षा थी। छात्र आयुष यादव आज निजी हॉस्टल के कमरे से बाहर निकला और डब्बे में पेट्रोल लेकर आया। फिर अपने कमरें में पहुंच कर आग लगा ली।

घटना के तुरंत बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसे छात्र को तत्काल छात्रों और पड़ोसियों की मदद से इलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। चिकित्सकों के अनुसार छात्र की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है और उसे गहन निगरानी में रखा गया है। आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्राथमिक पूछताछ जानकारी के अनुसार यह घटना छात्र के निजी हॉस्टल में हुई है। वहीं एक जानकारी यह भी सामने आई है कि छात्र ने आग लगाने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की है। मामले को देखते हुए पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल्स, मैसेज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही छात्र के परिजनों, सहपाठियों और हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News