CG Appointments: CG नियुक्तियां, गो सेवा आयोग में जंबो नियुक्तियां, जिला और ब्लॉक स्तरीय कमेटी में 934 बनें अध्यक्ष और सदस्य, आदेश में पढ़िये किस जिले और ब्लॉक में किसे मिला मौका
CG Appointments: छत्तीसगढ़ सरकार ने गो सेवा आयोग में पहली बार बड़ी संख्या में जिले और ब्लॉकवार अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किया है। सभी को पंजीकृत गोशालाओं का निरीक्षण और पर्यवेक्षण करने का दायित्व दिया गया है। खबर के नीचे पीडीएफ में देखिए सभी जिलों और ब्लॉकों के अध्यक्षों और सदस्यों के नाम...
CG Appointments: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गो सेवा आयोग नियम 2005 में संशोधन कर जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय बड़ी नियुक्तियां की है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली दफा गोशालाओं का निरीक्षण करने इतने वृहद स्तर पर कमेटियां बनी है।
नीचे देखें आदेश...