CG अधीक्षिका सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना अधीक्षिका को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित...

CG superintendent suspended: आवासीय विद्यालय हेतु व्याख्याता को दिया गया अधीक्षक का प्रभार

Update: 2024-07-14 11:15 GMT
CG अधीक्षिका सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना अधीक्षिका को पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित...
  • whatsapp icon

CG superintendent suspended कांकेर। कार्य में लापरवाही बरतने पर अधीक्षिका को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। अधीक्षिका का नाम विनिता कुजूर, मूल पद व्याख्याता एल.बी. है।

कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने गंभीर प्रवृत्ति के शिकायत की खबर पर संज्ञान लेते हुए विनिता कुजूर, मूल पद व्याख्याता एल.बी., शासकीय उमावि छोटेबेठिया एवं अधीक्षक, कन्या आवासीय विद्यालय छोटेबेठिया विकासखंड कोयलीबेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार सरपंच एवं ग्रामवासी छोटेबेठिया की शिकायत और खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर यह कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन के दौरान व्याख्याता कुजूर का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड दुर्गुकोंदल नियत किया गया है।

साथ ही कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर उक्त कन्या आवासीय विद्यालय छोटेबेठिया के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेठिया की व्याख्याता नेहा सहाडे को आगामी आदेश पर्यन्त तक अधीक्षिका नियुक्त किया है।

Tags:    

Similar News