CG Accident News: CG में 3 लोगों की मौत: कहीं बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, तो कहीं दो ट्रकों के बीच हुई भिड़ंत

CG Me Sadak Hadsa: रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में सड़क हादसे (CG Me Sadak Hadsa) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में लगातार हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर और सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की मौत (Hadse Me 3 Ki Maut) हो गई है। वहीं दो घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

Update: 2025-11-07 08:08 GMT

CG Accident News

CG Me Sadak Hadsa: रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में सड़क हादसे (CG Me Sadak Hadsa) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में लगातार हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर और सूरजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों की मौत (Hadse Me 3 Ki Maut) हो गई है। वहीं दो घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। 

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पहला हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दिया है। 

आगे की कार्रावाई में जुटी पुलिस

यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र में हुई है। मृतक की पहचान कुश साहू के रुप में हुई है, जो कि टेकारी गांव में रहता था और दूध बेचने का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह बाइक से टेकारी रोड के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत

वहीं दूसरा हादसा सूरजपुर जिले में हुआ है। यहां दो ट्रकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास सरिया लोड ट्रेलर अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ जा रही थी, तभी वह नेशनल हाईवे 43 पर स्थित कोटमी गांव के पास सामने से आ रही ट्रक से जा भीड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।                                       

                                

Tags:    

Similar News