CG Accident News: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, 1 महिला की मौत, 5 की हालत गंभीर

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Jashpur Road Accident) हो गया. कांसाबेल-फरसाबहार मार्ग पर एक तेज रफ्तार से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.

Update: 2025-09-18 06:29 GMT

CG Accident News

CG Accident News: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार सुबह सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Jashpur Road Accident) हो गया. कांसाबेल-फरसाबहार मार्ग पर एक तेज रफ्तार से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

तेज रफ़्तार बस पलटी

जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बरजोर की है. सोमवार को बस फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही थी. जो टांगरगांव कृष्णानगर से आगे बरजोर मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गयी. बस में लगभग 23 यात्री सवार थे. बस तेज रफ़्तार में चल रही थी. तेज रफ़्तार की वजह से बस अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. 

एक महिला की मौत, पांच घायल

बस के पलटते ही घटना स्थल पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान कुसुमताल निवासी इग्नेशिया मिंज के रूप में हुई है. जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ उनका इलाज जारी है.

बस ड्राइवर फरार

पुलिस भी केस दर्ज कर घटना की जाँच में जुट गयी है. बताया जा रहा है हादसा के बाद बसा ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. आखिर हादसा कैसे हुआ इसकी जाँच की जा रही है. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. 



Tags:    

Similar News