Bundelkhand Accident News: एक्सप्रेसवे पर पलटी स्कॉर्पियो, छत्तीसगढ़ निवासी मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पत्नी-बच्चों से मिलने जा रहे थे पंजाब
Bundelkhand Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. एक स्कार्पियो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट (Bundelkhand Accident News) गयी. इस हादसे में बड़े ट्रांसपोर्टर और उनकी माँ की मौत हो गयी.
Bundelkhand Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. एक स्कार्पियो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट (Bundelkhand Accident News) गयी. इस हादसे में बड़े ट्रांसपोर्टर और उनकी माँ की मौत हो गयी.
छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर समेत दो की मौत
जानकारी के मुताबिक़, घटना उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की है. हादसा जरिया थाना क्षेत्र के पिलर नंबर 134.7 के पास हुआ है. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह(34) और उसकी माँ रूपरानी बाजवा के रूप में हुई है. अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह कोरबा जिले बड़े ट्रांसपोर्टर थे.
स्कॉर्पियो से जा रहे थे पंजाब
अमन बाजवा अपनी मां रूपरानी बाजवा के साथ स्कॉर्पियो एन कार से पंजाब जा रहे थे. अमन बाजवा अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने पंजाब जा रहे थे. वे बुंदेलखंड नेशनल हाईवे से होकर जा रहे थे. उनकी गड़े तेज रफ़्तार में थी. इसी बीच दोपहर करीब पिलर नंबर 134.7 के पास उनकी गाडी का तेज रफ़्तार का तेज रफ़्तार की वजह से टायर फट गया और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई.
टायर फटने से पलटा वाहन
वाहन पलटते ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मां और बेटे गाड़ी के अंदर ही फंसे गए. दोनों की मौके पर मौत हो गयी. आसपास के लोगों सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्क्त के बाद शवों को बाहर निकाला गया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राठ सीएचसी मॉर्च्युरी भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. हादसे की सूचना परिजनों को देदी गयी है. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाही कर रही है.