BJP Chintan Shivir: अनुशासित विद्यार्थियों की तरह विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण, योग से शुरू हुआ दिन, पढ़िये किस तरह की गई हैं व्यवस्थायें

BJP Chintan Shivir: सरगुजा के मैनपाट की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। प्रादेशिक और राष्ट्रीय राजनीति में मैनपाट और उत्तर छत्तीसगढ़ का नाम चल रहा है। मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रही है। शिविर का आज दूसरा दिन है। भाजपा के सांसद व विधायकों को रिसार्ट में ठहराया गया है। तीनों रिसार्ट के निर्माणाधीन होटल को भी भाजपा ने बुक कर लिया है।

Update: 2025-07-08 07:23 GMT

BJP Chintan Shivir: रायपुर। मैनपाट की चर्चा देश के साथ ही प्रदेशभर में हो रही है। मैनपाट में दिग्गज भाजपाइयों की मौजूदगी के चलते प्रदेश की राजनीति भी पूरी तरह सरगर्म है। पूरी सरकार दो दिनों से मैनपाट में ही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लेकर मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा के विधायक व सांसदों का जमावड़ा है। सांसदों व विधायकों को ठहराने के लिए मैनपाट के तीनो रिसार्ट को भाजपा ने पहले ही बुक कर लिया था। रिसार्ट में विधायक व सांसद ठहरे हुए हैं।

मैनपाट के रिसार्ट में ठहरे सांसदो व विधायकों के दिनचर्या की शुरुआत योग से हो रही है। सांसदों व विधायकों को योग कराने के लिए प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। योग के बाद इनकी दिनचर्या शुरू हो रही है। चाय और फिर उसके बाद तैयार होकर सीधे चिंतन शिविर स्थल की ओर रवानगी। शिविर स्थल में दिनभर गुजारने के बाद रिसार्ट में वापसी। कुछ इसी तरह की दिनचर्या तीन दिनों तक रहने वाली है।

मैनपाट में केंद्र सरकार का एथनिक रिसार्ट के अलावा छत्तीसगढ़ शासन का शैला रिसार्ट व तिब्बती एसोसिएशन का गेस्ट हाउस है। दोनों रिसार्ट व गेस्ट हाउस में विधायकों व सांसदों को ठहराया गया है। प्रदेश भाजपा के अलावा आयोजकों ने ऐतिहात के तौर पर मैनपाट में निर्माणाधीन होटलों को भी आरक्षित करा लिया है। फिलहाल निर्माणाधीन होटलों में तीन दिन के लिए काम बंद करा दिया है। जरुरत पड़ने पर इन होटलों का उपयोग भी किया जाएगा। विधायकों व सांसदों को सुबह का नाश्ता से लेकर दोपहर का भोजन, शाम को चाय व रात्रि भोजन के लिए अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी व्यवस्था तीन लेयर में की जा रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ में संगठन के नजरिए से बनाए गए संगठन जिला के जिलाध्यक्षों और उनकी पूरी टीम को भोजन से लेकर नाश्ता की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे लेयर में सरकारी मुलाजिमों को रखा गया है। इनका काम नाश्ता से लेकर भाेजन और पानी की व्यवस्था करनी है। डिमांड के अनुसार नाश्ता,भोजन व पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी इनका सौंपी गई है। तीसरे लेयर में उत्तर छत्तीसगढ़ के संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारियों को रखा गया है। इनका काम पूरी व्यवस्था पर नजर रखना है।

0 सीएम ने रोपे बरगद के पौध

छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक पौधा मां के नाम अभियान चल रहा है। सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को मैनपाट पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस परिसर में बरगद के पौधे रोपे। ऐसा कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बिछाने का संदेश दिया। योग के बाद सीएम ने बरगद के पौधे राेपे। तैयार होकर शिविर के लिए रवानगी से पहले उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद शिविर स्थल के लिए रवाना हुए।

Tags:    

Similar News