Bilaspur Police Transfer News: निरीक्षकों के पोस्टिंग आर्डर जारी: लाइन अटैच और निलंबन के बाद खाली हुए थे थाने, SSP ने जारी किया आदेश

Bilaspur Police Transfer News: निरीक्षकों की पोस्टिंग आदेश एसएसपी ने जारी किए हैं। रतनपुर, हिर्री थाने में नए टीआई पदस्थ किए गए है।

Update: 2025-09-01 12:44 GMT

Bilaspur Police Transfer News

Bilaspur Police Transfer News: बिलासपुर। निरीक्षकों के पोस्टिंग आर्डर एसएसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी किया है। तीजा के दिन ट्रैफिक चेकिंग में महिलाओं और परिवार वालों को परेशान करने के मामले में टीआई हिर्री अवनीश पासवान को निलंबित कर दिया गया था।

वही आज रतनपुर थाने के स्टाफ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण टीआई नरेश चौहान को आज लाइन अटैच कर दिया गया था। इसके बाद दोनों थाने खाली थे। आज एसएसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी कर रेंज साइबर थाना से निरीक्षक रविशंकर तिवारी को हिर्री थाना प्रभारी बनाया है।

वही लंबे समय से लाइन में पदस्थ निरीक्षक रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाने में पदस्थ किया गया है। रजनीश सिंह इससे पहले रतनपुर और सिरगिट्टी टीआई रह चुके हैं। रतनपुर थाने में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत को थाना प्रभारी बनाया गया है। संजय सिंह राजपूत मुंगेली जिले से स्थानांतरित होकर बिलासपुर जिले आए हैं। मुंगेली में वे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रहने के साथ ही रेंज सायबर थाना प्रभारी भी रहे हैं ।

बता दें संजय सिंह राजपूत के पिता चंद्रमा सिंह राजपूत भी पुलिस विभाग में पदस्थ रहे थे। वे बिलासपुर जिले के सरकंडा,कोटा,हिर्री टीआई रहे थे। चंद्रमा सिंह राजपूत की पत्नी संजू देवी राजपूत कोरबा की महापौर हैं।


Tags:    

Similar News