Bilaspur Crime News: दुर्गा पंडाल के पीछे युवक की हत्या, धारदार हथियार से रेता गला, जानिए पूरा मामला

Bilaspur Crime News: दुर्गा पंडाल के पीछे बैठे युवक की गला रेत कर साथी ने ही हत्या कर दी। हत्या के बाद भागने के दौरान आरोपी पकड़ा गया।

Update: 2025-09-30 05:46 GMT

CG Crime News

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। दुर्गा पंडाल के पीछे बैठे युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर साथी युवक ने ही हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भागते समय पकड़ा गया। घटना सरकंडा थाना के मोपका चौकी क्षेत्र की है।

दरअसल मोपका के भाटापारा में निवासी दिनेश कुमार सूर्यवंशी रात 11 बजे पंडाल के पीछे बैठा था। तभी मोहल्ले का ही कमलेश सूर्यवंशी (25) वहां पहुंचा और दोनों ने मिलकर अचानक धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इससे दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा गया। मौके पर मौजूद लोगों उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भागने की फिराक में था आरोपी

इस दौरान आरोपी कमलेश भागने की फिराक में था लेकिन वह पकड़ा गया। मामले में पुलिस ने पूछताछ तब पता चला कि दिनेश और कमलेश ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद विवाद हुआ और कमलेश ने हमला कर दिया। इधर, आरोपी ने बताया कि मृतक उसे परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को घटना में इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस रात में आरोपी से पूछताछ कर हथियार बरामद करने और हत्या के वास्तविक कारण जानने में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News