Bilaspur News: आबकारी विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप, शराब केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 20 हजार, नहीं देने पर बेटी से 13 की बच्ची से की मारपीट

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ आबकारी विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है आबकारी विभाग की टीम ने दुकानदार पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए 20 हजार रुपए की मांग (Bilaspur Excise Department News) की.

Update: 2025-11-10 07:27 GMT

Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ आबकारी विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है आबकारी विभाग की टीम ने दुकानदार पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए 20 हजार रुपए की मांग (Bilaspur Excise Department News) की. नहीं देने पर जबरन उनसे 15 हजार रुपए ले लिए और 13 साल की बेटी को गाड़ी में उठाकर ले गए. 

आबकारी विभाग की टीम पर अवैध वसूली का आरोप

पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भड़हा रेलहा का है. आरोप है ग्राम भड़हा रेलहा निवासी पदुम बर्मन किराना दुकान चलाता है. उसे शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर आबकारी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपए की मांग की मांग की. इतना ही नहीं पैसे देने से मना करने पर दुकानदार की 13 साल की बेटी को जबरन लेकर चले गए और उसे पीटकर सूनसान जंगल में छोड़ दिया गया. 

क्या है मामला 

इस मामले में पीड़ित पदुम बर्मन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पदुम बर्मन ने शिकायत में बताया वो खेती किसानी का काम करता है. साथ ही एक किराना दुकान चलाता है. 5 नवंबर को वह दुकान में बैठा था तभी शाम करीब 5 बजे आबकारी विभाग की टीम आयी. जिसमे एक महिला समेत 6 लोग थे.

आबकारी एक्ट का केस दर्ज करने की धमकी 

टीम शराब बेचने का आरोप लगाने और गाली-गलौज की. उसके बाद घर और दुकान की तलाशी. शराब बेचने का आरोप लगते हुए 20 हजार रूपए मांगे. उन्होंने कहा, पैसे नहीं दिए तो आबकारी एक्ट का केस दर्ज कर देंगे. जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो दुकान से जबरन 15 हजार निकाल लिए इतना ही नहीं  13 साल की बेटी को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ जंगल ले गए. और मारपीट कर छोड़ दिया. 

आबकारी विभाग ने आरोप को बताया झूठा 

बच्ची थोड़ी देर बाद रट हुए घर पहुंची और अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पदुम बर्मन ने शिकायत दर्ज कराई. इस सम्बन्ध में पुलिस को लड़की को गाड़ी में बैठाते हुए सीसीटीवी वीडियो भी दिया गया. वहीँ, दूसरी तरफ मामले में आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है अवैध शराब बेचने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम जांच के लिए गयी थी. लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. 

Tags:    

Similar News