Bilaspur Accident News: तीन बार पलटी खाकर झाड़ियों में घुसी कार..PSC की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत, चार की हालत गंभीर

Bilaspur News: पीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी खाना खाने के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई और सड़क से उतर कर तीन बार पलटते हुए झाड़ियों में जा धंसी। हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई वही चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Update: 2025-12-09 03:36 GMT

Car Accident Me 2 Chhatro Ki Maut: बिलासपुर। बिलासपुर के कोनी–सेंदरी रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीएससी की तैयारी करने वाले दो छात्रों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने शहर को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार में दौड़ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसल गई और तीन बार पलटते हुए जंगल की झाड़ियों में जा धंसी। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर (26 वर्ष) बिलासपुर में रहकर पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार की रात वह अपने पांच दोस्तों—भास्कर राजपूत (22 वर्ष, जैतपुरी बेमेतरा), अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत—के साथ कार क्रमांक OD 15 M 4400 में रतनपुर रोड की ओर भोजन करने निकले थे। कार स्वयं ईशु चला रहा था।



कोनी थाना क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए, तुर्काडीह चौक के पास कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के कारण वाहन सड़क से नीचे उतर गया और लगातार तीन बार पलटते हुए झाड़ियों में जा धंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ईशु रत्नाकर तथा भास्कर राजपूत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अन्य चार छात्रों को गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेजे। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी की गई और उसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए।



पुलिस मामले में जांच कर रही है। घायलों के बयान के बाद घटना के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News