Bilaspur Accident News: बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, धान खरीदी केंद्र से लौट रहे किसान की गाड़ी बाइक से टकराई, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

Bilaspur Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी. गुरुवार को स्कूटी और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो (Bilaspur Road Accident ) गयी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गयी.

Update: 2025-11-21 07:04 GMT

Bilaspur Accident News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी. गुरुवार को स्कूटी और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो (Bilaspur Road Accident ) गयी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. 

स्कूटी बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर

घटना जिले के सकरी थाना क्षेत्र की है. हादसा दोपहर करीब तीन बजे सकरी क्षेत्र के सैदा स्थित स्कूल के पास हुआ है. धान खरीद कर लेकर लौट रहे स्कूटी की आमने सामने से बाइक से टक्कर हो गयी. जिसमे स्कूटी सवार और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान प्रमोद तोंडे 18 वर्ष और मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा 78 वर्ष के रूप में हुई है. गुरुवार को गुलाबचंद शर्मा अपने गांव के रघुवंश खैरवार (70 वर्ष) के साथ स्कूटी से सैदा धान खरीदी केंद्र गए हुए थे. दोपहर करीब तीन बजे वे जमीन संबंधी जानकारी लेकर वापस गांव लौट रहे थे. 

दो लोगों की मौत, अन्य घायल 

इसी बीच उनके गाड़ी की सामने से आ रहे प्रमोद तोंडे की बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सड़क से उतरकर नाली में जा गिरी. वहीं दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. प्रमोद तोंडे 18 वर्ष और मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा 78 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी. जबकि रघुवंश खैरवार और प्रमोद तोंडे का साथी घायल हो गए. 

हादसे के बाद हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीँ, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है. 


Tags:    

Similar News