Bijapur News: सातवीं के छात्र ने छात्रावास में की ख़ुदकुशी, कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को किया सस्पेंड...
Bijapur News: चेरामंगी गांव में स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में छात्र जेवियर कुजूर रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह ग्राम नुकनपाल का रहने वाला है।
बीजापुर। बीजापुर जिले में सातवीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है। आज सुबह फंदे से लटकता हुआ मिला है छात्र ने छात्रावास में आत्महत्या की है आत्महत्या के कारण अभी अज्ञात है मामला क्षेत्र का है। वहीँ, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर अनुराग पांडेय ने निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उसूर ब्लॉक में चेरामंगी गांव में स्थित प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में छात्र जेवियर कुजूर रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह ग्राम नुकनपाल का रहने वाला है। आज मंगलवार की सुबह जब छात्रावास के सारे छात्र स्कूल चले गए उसके बाद छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र तबीयत खराब होने का बहाना कर दोस्तों के साथ स्कूल नहीं गया था। छात्रावास की स्थापना कमरे में छात्रों को फंदे पलट कर देखा पर इसकी सूचना छात्रावास अधीक्षक को दी।
छात्रावास अधीक्षक ने जब कमरे में पहुंच कर देखा तो छात्र गमछे से फांसी का फंदा बना लटक गया था। छात्रावास अधीक्षक ने इसकी जानकारी शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस विभाग को दी। सूचना पर पहुंची आवापल्ली थाने की पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
छात्र की आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र एक-दो दिनों से गुमशुम था। तबीयत खराब होने का बहाना कर स्कूल भी नहीं जा रहा था। मामले में स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने छात्र के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है। वही आवापल्ली पुलिस ने पंचनामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
दूसरी ओर छात्र जेवियर कुजूर पिता ललित कुजूर के आत्महत्या पर प्रभारी अधीक्षक भीमा सोड़ी ( प्रधान अध्यापक) को कलेक्टर अनुराग पांडेय ने लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला बीजापुर नियत किया गया है।।