Bijapur Naxal News: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: दोनों ओर से गोलीबारी जारी, सर्च ऑपरेशन पर निकली थी टीम, तभी हुआ आमना सामना

Suraksha Bal Aur Naxali Ke Bich Muthbhed: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Suraksha Bal Aur Naxali Ke Bich Muthbhed) हो रही है। दोनों ओर से गोली बारी जारी है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टी कर दी है।

Update: 2025-12-03 08:06 GMT

Bijapur Naxal News

Suraksha Bal  Aur Naxali Ke Bich Muthbhed: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Suraksha Bal Aur Naxali Ke Bich Muthbhed) हो रही है। दोनों ओर से गोली बारी जारी है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की पुष्टी कर दी है।     

कई नक्सली लिडर्स के भी मारे जाने की खबर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बुधवार को भैरमगढ़ थाना इलाके में हो रही है। बताया जा रहा है कि DRG,STF और कोबरा बटालियन की टीम बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर छुपे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल दोनों ओर से रूक रूककर गोलीबारी हो रही है। 

इससे पहले 7 नक्सली हुए थे ढेर 

बता दें कि इससे पहले 19 नवंबर को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा अल्लुरी सीताराम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से एके 47 समेत 8 हथियार बरामद किया था। 

मोस्ट वांटेड हिड़मा समेत 6 माओवादी ढेर  

वहीं 18 नवंबर को भी छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा अल्लुरी सीताराम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप लीडर व 1 करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड माड़वी हिड़मा समेत 6 माओवादी को मार गिराया था। मारे गये माओवादियों में हिड़मा सीसी मेंबर, हिड़मा की पत्नी मडगाम राजे हिड़मा, गार्ड देवा, लकमल डीसीएम, कमलू पीपीसीएम, मअल्ला पीपीसीएम शामिल है। जवानों ने मौके से दो एके 47, 1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल बरामद किया है।                         

Tags:    

Similar News