Bijapur Naxal News: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: दर्जन भर माओवादियों के शव बरामद,तीन जवान शहीद
Bijapur Me Naxali Muthbhed: बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में दर्जन भर नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हो गए हैं। वहीं डीआरजी के भी तीन जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान घायल है जिनका उपचार चल रहा है।
Bijapur Naxal News
Bijapur Me Naxali Muthbhed: बीजापुर। नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में दर्जन भर नक्सलियों के शव बरामद हुए है। वही डीआरजी के तीन जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ स्थल से एसएलआर राइफलें,303, गोला बारूद हथियार बरामद हुए है।
जिला बीजापुर– दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में आज सुबह 9 बजे से डीआरजी दंतेवाड़ा–बीजापुर में एसटीएफ,कोबरा,सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है।
मुठभेड़ स्थल से कुल 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। इसके अलावा तीन डीआरजी जवान मोनू वडादी,दुकारू गोंडे,रमेश सोढ़ी शहीद हो गए। वही डीआरजी जवान सुंदर यादव घायल हुए है जिनका उपचार जारी है। मुठभेड़ स्थल सेएसएलआर राइफलें,303, गोला बारूद हथियार बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। फोर्स की बल संख्या पर्याप्त है तथा क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि चूंकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। ऑपरेशन पूर्ण होने के उपरांत विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।