Bhupesh Baghel News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल को गाली देने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी. उनके लिए अभद्र भाषा और गाली-गलौज किया गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाली देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Update: 2026-01-30 03:59 GMT

Bhupesh Baghel News

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी. उनके लिए अभद्र भाषा और गाली-गलौज किया गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाली देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान अमित सेन (31 साल) के रूप ने हुई है. वह मुख्यरूप से मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है. जो वर्तमान में दुर्ग में भिलाई थाना के भुसावल बिल्डिंग में रहता है. आरोपी आरोग्य हॉस्पिटल भिलाई में ड्रेसर का काम करता है. उसने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक़, 27 जनवरी को NSUI अध्यक्ष शान्तनु झा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी थी और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की थी. शान्तनु झा ने शिकायत में बताया था, 25 जनवरी 2026 को वह अंबेडकर चौक रायपुर में था उसी समय अपने मोबाइल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को लेकर अमित सोनी (Amit sen) के द्वारा अभद्र भाषा पर गंदी-गंदी गाली गलौज की जा रही है. जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गयी और गिरफ़्तारी के लिए प्रदर्शन भी किया गया. 

शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी. 28 जनवरी 2026 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 196, 352, 353 (2), 356 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

Tags:    

Similar News