Bastar Crime News: बेटे ने ली पिता की जान, जलती हुई से लकड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे होश
Bastar Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ जगदलपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता की जान (Jagdalpur Murder News) लेली. मामूली से बात पर बेरहमी से मार डाला.
Bastar Crime News: बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ जगदलपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता की जान (Jagdalpur Murder News) लेली. मामूली से बात पर बेरहमी से मार डाला. बेटे ने जलती हुई लकड़ी सिर पर मारकर पिता की हत्या कर दी.
बेटे ने की पिता की हत्या
मामला जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम बास्तानार का है. मृतक की पहचान जोगो गावडे के रूप में हुई है. जबकि आरोपी बेटा असलू गावडे है. बड़े बेटे असलू गावडे ने घरेलु विवाद के बाद पिता जोगो गावडे की जलती हुई लकड़ी से सिर पर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मृतक जोगो गावडे शराब पीने की आदत थी. वह आयदिन घर में विवाद किया करता था. उसके तीन बच्चे थे. बड़ा बेटा असलू गावडे, छोटा बेटा सोहन गावडे और एक बेटी है. छोटा बेटा न तो काम पर जाता है. न ही स्कूल जाता है. इस बात को लेकर शुक्रवार की सुबह उसका अपने छोटे बेटे सोहन के साथ विवाद हो गया.
जलती हुई लकड़ी से सिर पर मारा
देखते देखते विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि जोगो ने अपने छोटे बेटे को मारने की कोशिश की. जिसके बाद बेटा असलू गावडे बीच में आकर बचाने की कोशिश करने लगा. फिर गुस्से में चूल्हे में चल रहे लकड़ी को निकाल कर पिता के सिर पर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
पिता को ततकाल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीँ, पुलिस ने आरोपी असलू गावडे को गिरफ्तार कर लिया.