Balrampur-Ramanujganj: प्रधान पाठिका निलंबित, मध्यान्ह भोजन खाने से 65 बच्चे हुए थे बीमार...

Balrampur-Ramanujganj: छिपकली गिरी हुई मध्यान्ह भोजन खिलाने से स्कूल में अध्ययनरत 65 बच्चे बीमार पड़ गए। मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम बना कर जांच करवाई गई। मामले में स्कूल की प्रधान पाठिका की लापरवाही प्रमाणित पाए जाने पर प्रधान पाठिका को निलंबित कर दिया गया है।

Update: 2025-04-04 15:27 GMT
nilambit
  • whatsapp icon

Balrampur-Ramanujganj बलरामपुर-रामानुजगंज। छिपकली गिरी हुई मध्यान्ह भोजन खिलाने से 65 स्कूली छात्र– छात्राएं बीमार पड़ गए। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जांच प्रतिवेदन में महिला प्रधान पाठक की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है।

कुसमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला तुर्रीपानी के छात्रों के मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरी हुई मिली थी। मध्यान्ह भोजन खाकर स्कूल के 65 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी। ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मामले की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुसमी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्रोत समन्वयक की संयुक्त जांच दल गठित कर मौके का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

संयुक्त जांच दल ने जांच की। जांच दल ने एमडीएम में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट पेश की थी। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रधान पाठिका सरस्वती गुप्ता को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ नियत किया गया है।

Tags:    

Similar News