Balrampur News: तालाब में तैरती मिली मां-बेटी की लाश: दोनों दो दिन से थी लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Talab Me Mili Maa Beti Ki Lash: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में लापता मां और बेटी का शव तालाब में तैरते मिला। दोनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Update: 2025-10-12 10:57 GMT

Balrampur News

Talab Me Mili Maa Beti Ki Lash: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में लापता मां और बेटी का शव तालाब में तैरते मिला। दोनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। 

मजीठा बांध के तालाब में तैरती मिली मां और बेटी की लाश

यह पूरा मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है। अंकिता पंडो अपने पति कृष्णा पंडो और 7 साल की बेटी खुशबू के साथ शुक्रवार की शाम वाड्रफनगर के महुली गांव में आई हुई थी। कृष्णा पंडो अपने चाचा के साथ दूसरे मोहल्ले में चला गया और अपनी पत्नी-बेटी को घर जाने को कह दिया। वहीं जब अगली सुबह कृष्णा घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और बेटी नहीं मिली, जिसके बाद उसने दोनों की तलाश शुरु की। रविवार सुबह दोनों की लाश मजीठा बांध के तालाब में तैरती मिली। 

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल भी शुरु कर दी गई है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। 

सुअर के शिकार के लिए करंट बिछाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले त्रिकुंड थाना क्षेत्र के विरेन्द्रनगर मिट्ठी महुआपारा में सुअर के शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। 9 अक्टूबर की रात मृतक जयपाल पंडो अपने दोस्त के घर गया था, लेकिन वह रात भर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। तभी उसकी लाश 10 अक्टूबर की सुबह खेत में पड़ी मिली। पास में ही शुअर के शिकार के लिए बिछाए अवैध विद्युत जाल भी मिला, जिससे चिपककर जयपाल की मौत हुई थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए 7 आरोपियों को धर दबोचा।                           

Tags:    

Similar News