Balod News: पुलिस के डर से नदी में कूदे 3 युवक, दो को बचाया गया, 1 अब भी लापता, तलाश जारी

Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ ताश खेल रहे लोगों में पुलिस का खौफ इस कदर देखने को मिला कि उनकी जान पर बन आयी. तीन युवक पुलिस से बचने के लिए जान की परवाह किये बिना तांदुला नदी में कूद गए.

Update: 2025-07-25 11:38 GMT

Balod News

Balod News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ ताश खेल रहे लोगों में पुलिस का खौफ इस कदर देखने को मिला कि उनकी जान पर बन आयी. तीन युवक  पुलिस से बचने के लिए जान की परवाह किये बिना तांदुला नदी में कूद गए. जिसमे से दो युवक तो बच गए लेकिन एक लापता है. 

मामला गुण्डरदेही थाना क्षेत्र का है. पूरी घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है. गुण्डरदेही नगर के ताँदुला नदी के किनारे मुक्तिधाम के पास करीब 10 लोग ताश खेल रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. गुंडरदेही पुलिस की टीम मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही सभी लोग घबरा गए और यहाँ वहां भागने लगे. 

तीन युवक पुलिस के डर से जान की परवाह किये बिना तांदुला नदी में कूद गए. इनमें से दो किसी तरह तैरकर बाहर आ गए. लेकिन एक युवक नदी में डूब गया. युवक लापाता बताया जा रहा है. लापाता युवक की पहचान दुर्गेश सोनकर (30) के रूप में हुई है. पुलिस बालोद पुलिस एवं एनडीआरफ की टीम युवक की तलाश कर रही है. शुक्रवार सुबह से ही युवक की तलाश की जा रही है. लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

अब पूरे मामले में परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि दुर्गेश सिर्फ घूमने गया था, वह जुआ नहीं खेल रहा था. 10 पुलिसकर्मी डंडे लेकर सभी युवकों को डंडे से मार रहे थे. इसलिए वो लोग डर से कूद गए. मामले में गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष सेंडे ने बताया खेत मालिक ने शिकायत की थी उनके खेत के पास कुछ लोग ताश जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी. एक युवक डर से नदी में कूदकर डूब गया. जिसकी तलाश की जा रही है. 


Tags:    

Similar News