Balod Engineer Death: कभी भी कहीं से भी आ सकती है मौत! बालोद में टहलने निकले इंजीनियर पर गिरी दीवार, तड़प तड़प कर तोड़ा दम
Balod Engineer Death:
Balod Engineer Death: बालोद: मौत कभी भी, कहीं से भी और किसी भी वजह से आ सकती है इस कहावत को छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए एक घटना से साबित कर दिया. यहाँ राह चलते इंजीनियर पर अचानक दीवार गिर गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत(Balod Engineer Death) हो गई.
जानकारी के मुताबिक़, घटना बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्र की है. मृतक की पहचान राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोकपुर का रहने विनय कुमार चंदनिया (31 वर्ष) के रुप में हुई है. जो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर थे. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.
विनय कुमार चंदनिया 4 सितंबर को अपनी बहन की इलाज के लिए अपने चाचा दीनदयालचंदनिया के घर चैनगंज आया हुआ था. 4 सितंबर सुबह करीब 10 बजे वह चाचा के घर पहुंचा था. विनय कुमार नाश्ता करने के बाद लगभग 11 बजे टहलने के लिए घर से बाहर निकला. इसी बीच बारिश से भीगी दीवार अचानक ढह गई. और विनय उसकी चपेट में आ गए.
गिरते ही विनय सीधा कंक्रीट की नाली पर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गयी. परिजन विनय कुमार को तत्काल इलाज के गुंडरदेही शासकीय अस्पताल ले गए. जहाँ से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भिलाई के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. दो दिनों तक वह जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा, लेकिन आखिरकार शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.
इस हादसे ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गयी थी. जिस वजह से वह गिर गया. हालांकि आगे की कार्रवाई जारी है.