Anwar Dhebar News: शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, इस शर्त पर मिली बेल
Anwar Dhebar News: छत्तीसगढ़ में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले के प्रमुख आरोपी व कारोबारी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।अनवर ढेबर की परेशानी ये कि जमानत मिलने के बाद भी जेल से रिहाई नहीं हो पाएगी। अनवर को जेल में ही रहना पड़ेगा। जानिए इसके पीछे वजह क्या है, क्यों जेल से रिहाई नहीं हो पाएगी।
Anwar Dhebar News
Anwar Dhebar News: रायपुर। शराब घोटाले के मास्टर माइंड और संगठित गिरोह के सरगना अनवर ढेबर को शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी अनवर ढेबर की जेल से रिहाई नहीं हो पाएगी।
अनवर ढेबर द्वारा दायर जमानत याचिका पर जस्टिस अभय ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुयान की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। घोटाले में जांच में समय लगने और याचिकाकर्ता द्वारा जांच में पूरी तरह सहयोग करने का आश्वासन अपनी याचिका में दिया है।
डिवीजन बेंच ने इसी शर्त के आधार पर याचिकाकर्ता अनवर ढेबर को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता को ईडी के मामले में जमानत दी है। इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू भी कर रही है। लिहाजा EOW ने भी इसी मामले में अनवर ढेबर पर जुर्म दर्ज किया है। मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में चल रही है।