अंबिकापुर पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा, चार्जेबल बल्ब लगाकर खेल रहे थे जुआ, 2 लाख नगदी जब्त....

Ambikapur News:

Update: 2024-05-04 11:43 GMT

अंबिकापुर। अंबिकापुर पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 2 लाख से ज्यादा की नगदी भी जब्त की है। 

दरअसल, 3 मई कों थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों सूचना मिली कि मानिप्रकाशपुर ग्राउंड सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा चार्जेबल बल्ब जलाकर रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेला जा रहा है।

सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। घेराबंदी कर 9 आरोपियों कों जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (1) मदन गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन इमलीपारा अम्बिकापुर (2) प्रेम कुमार उम्र 43 वर्ष साकिन करजी भदईटिकरा थाना दरिमा (3) जाहरू दास उम्र 48 वर्ष साकिन छिंदकालो थाना दरिमा (4) सूरज दास उम्र 35 वर्ष साकिन कंठी दरिमा (5) भुनेश्वर राजवाड़े उम्र 42 वर्ष साकिन करजी दरिमा (6)सुरेन्द्र सरजाल उम्र 36 वर्ष साकिन करजी दरिमा (7) अम्बीशंकर उम्र 29 वर्ष साकिन करजी दरिमा (8) वीरेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक मणीपुर (9) प्यारेलाल उम्र 44 वर्ष साकिन कंठी दरिमा का होना बताये।

आरोपियों के कब्जे से कुल 201170/- नगद, ताश का 52 पत्ता एवं चार्जेबल बल्ब मौक़े से जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य सदर धारा का पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 288/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।


Tags:    

Similar News