Ambikapur News: गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों पर शराबी ने कार चढ़ाई, एक बच्चे की मौत, 9 घायल
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शराबी कार चालक ने विसर्जन करने जा रहे लोगों पर तेज रफ़्तार वाहन चढ़ा दी।
Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है। शराबी कार चालक ने गणेश विसर्जन करने जा रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। इस घटना में 1 बालक की मौत हो गई। वहीं, 9 लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। आज शाम सीतापुर क्षेत्र के ग्रामीण गणेश विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार कार ने ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयावह थी कि कई लोग कार के चक्के में फंस गये थे। ग्रामीणों ने जैसे तैसे कार को रोका और उसमें बैठे ड्राइवर को बाहर निकालकर उसकी बेदम पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर घटना के समय काफी ज्यादा शराब के नशे में था। ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे थाने पहुंची। साथ ही घायलों को उपचार लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं, नाबालिग बच्चे की मौत की खबर के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी जांच में जुट गई है।