Ahamadabad Plane Crash: DGCA को बर्खास्त करने सीजी सिविल सोसायटी ने पीएम को लिखी चिट्ठी

Ahmedabad Plane Crash: देश के सबसे बड़े विमान दुर्घटना के बाद सीजी सिविल सोसायटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर DGCA डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। सीजी सिविल सोसायटी ने पीएम को लिखे पत्र में एयर इेडिया के अलावा देशभर में हो रहे विमान दुर्घटनाओं के लिए डीजीसीए को सीधेतौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

Update: 2025-06-17 15:59 GMT

Ahmedabad- London Plane Crashes

Ahmedabad Plane Crash: रायपुर। अहमदाबाद में एयर इंडिया के AI 171 विमान के क्रैश होने की घटना ने देश को हीला कर रख दिया है। अब तक हुए विमान दुर्घटनाओं में सबसे भयावह और दिल दहला देने वाली घटना है। देश स्तब्ध है। हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर DGCA फैज अहमद किदवई को सीधेतौर पर जिम्मेदार ठहराया है। सीजी सिविल सोसायटी ने अपने पत्र में डीजीसीए को तत्काल बर्खास्त करने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।

सीजी सिविल सोसायटी ने अपने पत्र में लिखा है कि विमान एवं हेलीकॉप्टर के आवागमन व सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी डीजीसीए की होती है। पत्र में आगे लिखा है कि जब से DGCA फ़ैज़ अहमद किदवई ने पदभार संभाला है, सुरक्षा में चूक एवं दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। जो अपने आप में जांच की विषय वस्तु है। बीते दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 का अहमदाबाद में भीषण क्रैश हुआ, जिससे पूरा राष्ट्र गमगीन है। सीजी सिविल सोसायटी ने लिखा है कि बीते दिनों कई हेलीकाफ्टर के क्रैश होने और यात्रियों की मौत की खबर आई है। यह अपने आप में दुखद और चिंता का विषय है। इस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच होनी चाहिए।

0 नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए छोड़ देना था पद

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ कुलदीप सोलंकी ने पत्र में लिखा है कि DGCA फ़ैज़ अहमद किदवई को इन दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से स्वयं इस्तीफा देना चाहिए था। इस्तीफा देकर निष्पक्ष जांच में सहयोग करना चाहिए किंतु वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने PMO एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर फ़ैज़ अहमद किदवई को सभी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार मानते हुए तत्काल DGCA के पद से बर्खास्त करने एवं भारतीय न्याय संहिता व अन्य विधिक प्रावधानों के तहत उनके तथा समस्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News