CBI ने सभी रज्यों को जारी किया अलर्ट, कोरोना अपडेट के लिए इंस्टाल किये ऐप से लग सकती है चपत….

Update: 2020-05-19 16:17 GMT

नईदिल्ली 20 मई 2020. केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने एक अहम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सरबरेस नाम का सॉफ्टवेयर, कोविड-19 से संबंधित जानकारी देने के नाम पर लोगों के क्रेडिट कार्ड जैसे वित्‍तीय डेटा चोरी कर रहा है. जांच एजेंसी ने इंटरपोल इनपुट के आधार पर यह चेतावनी दी है.

ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो दिखने में तो सही लगता है, लेकिन यदि इसे चलाया जाता है तो इसके नकारात्मक प्रभाव होते हैं और इसका इस्तेमाल हैकर कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार सरबेरस नामक बैंकिंग ट्रोजन के माध्यम से कोविड-19 महामारी का फायदा उठाकर किसी उपयोगकर्ता को ऐसे लिंक डाउनलोड करने के लिए एसएमएस भेजे जाते हैं, जिनमें हैक करने वाले सॉफ्टवेयर हैं। ट्रोजन डाउनलोड करने पर यह क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे वित्तीय डेटा की चोरी कर सकता है।

संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे वित्तीय डेटा चोरी करने पर फोकस्ड है। सीबीआई का कहना है कि इसके जरिये लोगों की व्यक्तिगत सूचनाएं भी चुराई जा सकती हैं।

 

Tags:    

Similar News