प्रत्याशी का ऐलान : विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान…. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों का हुआ फैसला… देखिये लिस्ट, किन पर खेला पार्टी ने दांव

Update: 2020-10-11 06:43 GMT

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर 2020। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 75 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस अहम बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई थी.

बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं. शुक्रवार से इन सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया है. 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी.

Tags:    

Similar News