West Bengal IPS Transfer News: बड़े पैमाने में फेरबदल, IPS समेत 26 पुलिस अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी
- West Bengal IPS Transfer News: पश्चिम बंगाल में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 26 भारतीय पुलिस सेवा और डब्ल्यूबीपीएस के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है.
West Bengal IPS WBPS Transfer News: नए साल की शुरुआत की साथ अलग अलग राज्यों में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 26 भारतीय पुलिस सेवा और डब्ल्यूबीपीएस के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. 23 आईपीएस (West Bengal IPS transfer) और 3 डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों ट्रांसफर (West Bengal WBPS Transfer) हुआ है.
पश्चिम बंगाल आईपीएस तबादला सूची- West Bengal IPS WBPS Transfer List
तबादला को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी है. जिसके अनुसार, आईजीपी रैंक में मिदनापुर रेंज के उपमहानिरीक्षक आईपीएस अनूप जयसवाल (IPS Anoop Jaiswal) को पश्चिम बंगाल में सीआईडी का आईजीपी नियुक्त किया गया है.
आईपीएस अरिजीत सिन्हा (IPS Arijit Sinha) को जंगलमहल बटालियन के उपमहानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही मिदनापुर रेंज का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.
कालिम्पोंग के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस श्रीहरि पांडे (IPS Shrihari Pandey) को उत्तर बंगाल की खुफिया शाखा का डीआइजी नियुक्त किया गया है.
ट्रैफिक, बिधाननगर के डीसी आईपीएस नीमा नोरबू भूटिया (IPS Neema Norbu Bhutia) को कमांडिंग ऑफिसर, एसएपी 10वीं बटालियन के पद पर तैनात किया गया है.
आईपीएस सुजाता कुमारी वीणापाणि (IPS Sujata Kumari Veenapani) को डीसी, मुख्यालय, हावड़ा पुलिस आयुक्तालय बनाया गया है.
सेंट्रल, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के डीसी आईपीएस विश्वजीत महतो (IPS Vishwajit Mahto) को डीसी, विशेष शाखा, बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी मिली है.
आईपीएस श्यामल सामंत (IPS Shyamal Samant) को सीआईडी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
आईपीएस राणा मुखर्जी (IPS Rana Mukherjee) को डीसी, विशेष शाखा, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पद पर तैनात किया गया है.
आईपीएस राकेश सिंह (IPS Rakesh Singh) को पूर्व, सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय का डीसी बनाया गया है.