UPSC topper Aditya Srivastava: UPSC में IPS अफसर ने किया टॉप: हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे यूपीएससी टॉपर आदित्‍य ने सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो

UPSC topper Aditya Srivastava: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 2023 की चयन सूची मंगलवार को जारी कर दी है। आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने UPSC 2023 में टॉप किया है। आदित्‍य इस वक्‍त हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Update: 2024-04-16 14:12 GMT

UPSC topper Aditya Srivastava: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

UPSC 2023 में टॉप करने वाले आदित्‍य श्रीवास्‍तव (AIR 1) उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वहीं, अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।

यूपीएससी टॉपर आदित्‍य इस वक्‍त हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। आदित्‍य ने 2022 में भी यूपीएससी क्रेक किया था, तब उन्‍हें आईपीएस कैडर मिला था। आदित्‍य की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई है। उन्‍होंने सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा प्राप्‍त की है। साल 2021 में उन्‍होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया था, तब उन्‍हें 485 रैंक हासिल की थी। इसके बाद 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वह साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।

आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई करने के बाद डेढ़ साल तक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की है। करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की। आदित्य श्रीवास्तव ने घर पर रहते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने सफलता हासिल की है।


Tags:    

Similar News