UPSC CSE Results 2024: IPS से IAS बनेगी छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल, जानिए उनके बारे में...
UPSC CSE Results 2024: यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2024 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने 65 वीं रैंक हासिल कर आईएएस के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया है। पिछले साल पूर्वा 189 वीं रैंक के साथ आईपीएस के लिए चयनित हुई थी।

UPSC CSE Results 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को यूपीएससी की चयन सूची में जगह मिली है। उन्हें 65 वीं रैंक हासिल हुई है। पिछले साल 189 वीं रैंक के साथ पूर्वा का चयन आईपीएस के लिए हुआ था। इस बार रैंक के हिसाब से उनका चयन आईएएस के लिए तय माना जा रहा है।
पूर्वा अग्रवाल के पिता एमएल अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर है और उनकी मां भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं। पूर्व अग्रवाल ने रायपुर के डीएवी स्कूल से अपनी दसवीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है। दसवीं में उन्हें 10 सीजीपीए मिला था जबकि 12 वीं में 97.6% अंक पूर्वा ने हासिल किए थे।
ग्रेजुएशन पूर्व ने दिल्ली की यूनिवर्सिटी की श्री राम कॉलेज से किया। उन्हें ग्रेजुएशन के बाद सिंगापुर की एक बैंकिंग कंपनी में 30 लाख रुपए सालाना के पैकेज में नौकरी मिल गई थी। पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए करने के दौरान उनकी सोच बदली और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। तैयारी पर प्रभाव न पड़े इसलिए उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की।
तीसरे प्रयास में बनी आईएएस
पूर्व अग्रवाल का पहला प्रयास में चयन नहीं हो पाया। दूसरे प्रयास ( यूपीएससी 2023) में उन्हें 189 वीं रैंक हासिल हुई। तीसरे प्रयास यूपीएससी 2024 में उन्हें 65 वीं रैंक हासिल हुई है। इस वर्ष सामान्य वर्ग में आईएएस के लिए 73 पद हैं। इस हिसाब से 65 वीं रैंक पर पूर्वा को आईएएस अलॉट होगा।