UP New DGP: कौन होगा यूपी का नया DGP? रेस में कई दिग्गज IPS अफसर, किसके नाम पर लगेगी मुहर?

UP New DGP: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कौन होगा इसे लेकर असमंजस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार(IPS Prashant Kumar) आगामी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं.

Update: 2025-05-14 06:44 GMT
UP New DGP: कौन होगा यूपी का नया DGP? रेस में कई दिग्गज IPS अफसर,

UP New DGP

  • whatsapp icon

UP New DGP: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कौन होगा इसे लेकर असमंजस बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार(IPS Prashant Kumar) आगामी 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है डीजीपी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?

डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार हो रहे रिटायर

दरअसल, मई महीने आखिर में यानी 31 मई को में तीन डीजी रैंक के अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसमे डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार, डीजी जेल आईपीएस पीवी रामाशास्त्री(IPS PV Ramasastri) और डीजी टेलीकॉम संजय एम तरड़े(DG Telecom Sanjay M Tarde) शामिल हैं. नये डीजीपी के चयन को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. अभी प्रदेश सरकार द्वारा डीजीपी के चयन के लिए बनाई गई नियमावली के तहत समिति का गठन भी नहीं किया गया है. और ना ही गृह विभाग की ओर से अब तक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को कोई पैनल नहीं भेजा गया है. ऐसे में सम्भावना यह भी जताई जा रही है कि आईपीएस प्रशांत कुमार का सेवा विस्तार बढ़ सकता है. 

कौन होगा नया डीजीपी? 

दूसरी तरफ डीजीपी के पद के लिए संभावित नामों की चर्चा होने लगी है. माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. इनमें तीन अफसरों का नाम सबसे सबसे ऊपर है. वो तीन अफसर आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी(IPS Daljit Singh Choudhary), आईपीएस अतुल शर्मा(IPS Atul Sharma) और आईपीएस राजीव कृष्ण(IPS Rajeev Krishna) हैं. इन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा आईपीएस रेणुका मिश्रा, आईपीएस एमके बशाल, आईपीएस तिलोत्तमा वर्मा, आईपीएस आलोक शर्मा और आईपीएस पीयूष आंनद का नाम शामिल है.  

कौन है आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी?

आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी वर्तमान में बीएसएफ के डीजी हैं. दलजीत सिंह चौधरी 1990 बैच के यूपी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. वो वो 30 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे. उन्हें अब तक 3 बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. यूपी सरकार में वो कई बड़े पद रह चुके हैं. वह NSG के कार्यकारी डीजी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाली है. 

आईपीएस राजीव कृष्ण कौन है?

आईपीएस राजीव कृष्ण 1991 बैच हैं अधिकारी है. इनके सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष शेष हैं. राजीव कृष्ण यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UP Police Recruitment and Promotion Board) के अध्यक्ष के साथ विजिलेंस के निदेशक भी हैं. आईएएस राजीव लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. साल 2004 में आगरा में एसएसपी रहने के दौरान राजीव खूब सुर्ख़ियों में बने हुए थे. एसएसपी के तौर पर उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. 

आईपीएस आलोक शर्मा का नाम आगे 

आईपीएस आलोक शर्मा उत्तर प्रदेश कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. इनके सेवानिवृत्ति में छह माह से अधिक का समय है. आईपीएस आलोक शर्मा वर्तमान में एसपीजी डीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वो डीआईजी उत्तराखंड और हरिद्वार, आईजी पीएसी हरिद्वार, इलाहाबाद, बरेली, मेरठ की जिम्मेदारी संभल चुके हैं. आलोक शर्मा को तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में गिना जाता है. साल 2016 में उन्हें प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है.




Tags:    

Similar News