IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 16 आईपीएस का तबादला, 10 जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer News:

Update: 2025-09-19 03:32 GMT

UP IPS Transfer News

UP IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तबादलों की झाड़ियां लगा दी है. एक के बाद एक तबादलो की सूचियां जारी की जा रही है. पुलिस विभाग में लगातार बदलाव किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फ़ेरबदल किया गया है. गुरुवार को 16 आईपीएस इधर से उधर किया (UP IPS Transfer) गया है. 

तबादले को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, दस जिलों के पुलिस कप्तान याने एसपी बदले गए हैं. उन्नाव, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कुशीनगर , अंबेडकरनगर, औरैया और आजमगढ़ में नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गयी है. 

उत्तरप्रदेश आईपीएस का तबादला- UP IPS Transfer

लखनऊ सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक आईपीएस जय प्रकाश सिंह(IPS Jai Prakash Singh) को उन्नाव का एसपी बनाया गया है.

आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस हेमराज मीना(IPS Hemraj Meena) को पुलिस अधीक्षक पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. 

अलीगढ़ के एसएसपी आईपीएस संजीव सुमन (IPS Sanjeev Suman) को देवरिया का एसपी बनाया गया है.

 सोनभद्र के एसपी आईपीएस अशोक कुमार मीना (IPS Ashok Kumar Meena) को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

 हरदोई के एसपी आईपीएस नीरज कुमार जादौन (IPS Neeraj Kumar Jadon) को अलीगढ़ का एसएसपी नियुक्त किया गया है. 

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अभिषेक भारती(IPS Abhishek Bharti) को औरैया एसपी की जिम्मेदारी मिली है.

औरैया के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिजीत आर. शंकर(IPS Abhijit R. Shankar) को अंबेडकरनगर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. 

देवरिया के एसपी आईपीएस विक्रांत वीर (IPS Vikrant Veer) को इसी पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. 

प्रयागराज में 04 वाहिनी पीएसी में सेनानायक की जिम्मेदारी संभाल  रहे आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य (IPS Manish Kumar Shandilya) को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

उत्तरप्रदेश आईपीएस तबादला सूची- UP IPS Transfer List   



 


Tags:    

Similar News