IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर प्रशासन‍िक फेरबदल, कई जिलों के कमिश्नर समेत 11 IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तर प्रेदश में तबादलों का दौर जारी है. लगातार भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर से 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है

Update: 2025-01-08 05:38 GMT

IAS Transfer

IAS Transfer News: उत्तर प्रेदश में तबादलों का दौर जारी है. लगातार भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर से 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर(11 IAS Officers Transferred) 

आईएएस आलोक कुमार द्वितीय (IAS Alok Kumar II) को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अव मुक्त कर दिया गया है. 

आईएएस लीना जौहरी(IAS Leena Johri) प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है. 

आईएएस अमित गुप्ता(IAS Amit Gupta) प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश नियुक्त किये गए हैं. 

आईएएस मनीष चौहान(IAS Manish Chauhan) को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाया गया है. 

आईएएस मुथु कुमार स्वामी(IAS Muthu Kumar Swamy) को वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. 

आईएएस के. विजेंदर पांडियन(IAS K. Vijayendra Pandian) को आयुक्त कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

आईएएस  डॉक्टर रूपेश कुमार(IAS Dr Rupesh Kumar) से महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है. 

आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी(IAS Balkrishna Tripathi) को आयुक्त विन्ध्याचल मंडल बनाया गया है. आईएएस बालकृष्ण वर्तमान में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

गृह विभाग के सचिव आईएएस विवेक(IAS Vivek) को आयुक्त आज़मगढ़ मंडल बनाया गया है. 

कृषि विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अजीत कुमार(IAS Ajit Kumar) को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है. 

आईएएस नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय(IAS Narendra Prasad Pandey) को सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

आईएएस की तबादला सूची (IAS Transfer List)




 



Tags:    

Similar News