UP IAS Transfer News: एक साथ 23 IAS का तबादला! बदले गए 10 जिलों के डीएम, आईएएस गौरव दयाल बने गृह सचिव

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक तबादला लिस्ट जारी की जा रही है. रविवार को पीसीएस अफ़सरो का तबादला किया गया था. वहीँ, अब भारतीय प्रशानिक सेवा(IAS) के अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.

Update: 2025-07-29 03:44 GMT

Uttar Pradesh IAS Transfer

UP IAS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक तबादला लिस्ट जारी की जा रही है. रविवार को पीसीएस अफ़सरो का तबादला किया गया था. वहीँ, अब भारतीय प्रशानिक सेवा(IAS) के अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. योगी सरकार ने एक्सप्रेस चलाते हुए 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला(UP IAS Transfer) किया है.

 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला- UP IAS Transfer

तबादले और पोस्टिंग को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसके अनुसार, 10 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की है. गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, कासगंज, कानपुर देहात, बहराइच, ललितपुर, मिर्जापुर और गोंडा जिलों के डीएम बदले गए हैं. इसके साथ ही कमिश्नर का भी तबादला किया गया है. आईएएस गौरव दयाल(IAS Gaurav Dayal) को गृह विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. 

इन जिलों के डीएम बदले

आईएएस दीपक मीणा(IAS Deepak Meena) को गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. 

आईएएस मनीष वर्मा(IAS Manish Verma) को प्रयागराज जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

आईएएस मेधा रूपम(IAS Medha Rupam) को नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

 आईएएस रविन्द्र कुमार मंदार(IAS Ravindra Kumar Mandar) को गाजियाबाद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है.

आईएएस अमनदीप डुली(IAS Amandeep Duli) को ललितपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

आईएएस पवन कुमार गंगवार(IAS Pawan Kumar Gangwar) को जिलाधिकारी मिर्जापुर बनाया गया है.

आईएएस प्रियंका निरंजन(IAS Priyanka Niranjan) को गोंडा जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. 

आईएएस प्रणय सिंह(IAS Pranay Singh) को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. 

आईएएस कपिल सिंह (IAS Kapil Singh) कानपुर देहात के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आईएएस अक्षय त्रिपाठी(IAS Akshay Tripathi) को बहराइच का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

यूपी आईएएस ट्रांसफर लिस्ट- UP IAS Transfer लिस्ट




 



 



 

Tags:    

Similar News