IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अविनाश कृष्ण सिंह बने प्राविधिक शिक्षा के महानिदेशक, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के छह अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

Update: 2025-05-05 03:49 GMT

UP IAS Transfer News

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के छह अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गयी है.

6 आईएएस अधिकारियों के तबादले 

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमे आईएएस अविनाश कृष्ण सिंह(IAS Avinash Krishna Singh), आईएएस ए. दिनेश कुमार(IAS A. Dinesh Kumar), आईएएस बृजराज सिंह यादव(IAS Brijraj Singh Yadav), आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा(IAS Prem Prakash Meena), आईएएस विनोद कुमार(IAS Vinod Kumar) और आईएएस कृति राज(IAS Kriti Raj) शामिल है. 

आईएएस अविनाश कृष्ण सिंह को महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा के साथ विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही वर्तमान पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. आईएएस ए. दिनेश कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. सीनियर आईएएस बृजराज सिंह यादव को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ बनाया गया है. बृजराज सिंह यादव इस समय विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ जिले का नगर आयुक्त बनाया गया है. प्रेम प्रकाश मीणा वर्तमान में उन्नाव जिले में मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. आईएएस विनोद कुमार को प्राविधिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव नियुक्त कर दिया गया है. वर्तमान में विनोद कुमार अलीगढ़ में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे. 

महिला आईएएस अधिकारी कृति राज को उन्नाव का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है. आईएएस कृति राज मौजूदा समय में फिरोजाबाद जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी. कृति राज 2020 बैच की आईएएस अधिकारी है

देखें लिस्ट




 


IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अविनाश कृष्ण सिंह बने प्राविधिक शिक्षा के महानिदेशक, देखें लिस्ट
Tags:    

Similar News