IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. लगातार एक के बाद एक तबादले की लिस्ट जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के तीन अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है.

Update: 2025-04-18 03:31 GMT
UP IAS Transfer News: 14 आईएएस समेत 20 अधिकारियों का तबादला, बदले गए 4 जिलों के कलेक्टर

UP IAS Transfer News

  • whatsapp icon

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. लगातार एक के बाद एक तबादले की लिस्ट जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के तीन अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है.

गृह विभाग ने तबादले का आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस ध्रुव खाडिया(IAS Dhruv Khadia), आईएएस अनिता यादव(IAS Anita Yadav) और आईएएस मृणाली अविनाश जोशी(IAS Mrinali Avinash Joshi) का ट्रांसफर हुआ है. आईएएस ध्रुव खाड़िया(IAS Dhruv Khadia) को संयुक्त मजिस्ट्रेट अयोध्या से मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर बनाया गया है. वो अब तक अयोध्या के संयुक्त मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

आईएएस अनिता यादव(IAS Anita Yadav) को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीँ आईएएस मृणाली अविनाश जोशी(IAS Mrinali Avinash Joshi) का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है. उनका ट्रांसफर जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी पद पर किया गया था. वह गोरखपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर ही कार्यरत रहेंगी. 

अबतक 28 अफसरों का ट्रांसफर

बता दें, बीते दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इससे पहले 14 अप्रेल को 9 आईएएस का ट्रांसफर  किया गया था. जिसमे कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. वहीँ 15 अप्रैल को 16 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला हुआ था. वहीँ शुक्रवार को 3 आईएएस का ट्रांसफर हुआ. इस तरह एक सप्ताह में अबतक कूल 28 अफसरों का ट्रांसफर हो चुका है.

Tags:    

Similar News