UP DGP Prashant Kumar Biography in Hindi: जानिये कौन हैं यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार, जिन्होंने 300 से अधिक एनकाउंटर किए...
UP DGP Prashant Kumar Biography in Hindi: 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार आज देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश का पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया गया। हालांकि, उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है मगर उनके पास वे सारे अधिकार होंगे, जो पूर्णकालिक डीजीपी को होते हैं।
UP DGP Prashant Kumar Biography in Hindi: लखनउ। उत्तरप्रदेश सरकार ने आज आईपीएस प्रशांत अग्रवाल को सूबे का नया पुलिस प्रमुख बनाने का आदेश जारी कर दिया। प्रक्रिया पूरी करने तक वे कार्यवाहक डीजीपी होंगे। हालांकि, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास पावर पूरे होंगे। वैसे भी यूपी में पिछले चार डीजीपी कार्यवाहक ही रहे हैं। दरअसल, पूर्णकालिक डीजीपी के लिए भारत सरकार को पेनल भेजना पड़ता है। वहां से क्लियरेंस मिलने के बाद ही पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति होती हैं।
बहरहाल, प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद विश्वस्त पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। वे लंबे समय से यूपी का लॉ एंड आर्डर विभाग संभाल रहे थे। प्रशांत कुमार 16 अफसरों को सुपरसीड करके कार्यवाहक डीजीपी बने हैं।
ईओडब्लू और एसआईटी प्रमुख भी
कार्यवाहक डीजीपी बनने के बाद भी प्रशांत कुमार के पास ईओडब्ल्यू और स्टेट एसआईटी की जिम्मेदारी बनेगी रहेगी। यूपी का कानून-व्यवस्था का दायित्व संभालने के बाद ईओडब्लू और स्टेट एसआईटी का प्रभार भी संभाल रहे थे।
एमएससी, एमफिल
आईपीएस चुने जाने से पहले प्रशांत कुमार एमएससी, एमफिल और एमबीए की पढ़ाई की है। हालांकि, यूपीएससी में उनका चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था। मगर पत्नी के बेस पर उनका यूपी कैडर ट्रांसफर हो गया। उनकी पत्नी डिम्पल वर्मा 1994 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अफसर हैं।
चार गलेंट्री अवार्ड
स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रहे हैं। 26 जनवरी को प्रशांत कुमार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित हुए हैं। आईपीएस प्रशांत को ये अवार्ड चौथी बार मिला हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार 300 से अधिक एनकाउंटर में भी शामिल रहे हैं। ऐसे कई मौके भी आए जब सरकार संकट में रही तो प्रशांत कुमार संकटमोचक बनकर खड़े हो गए।
मूल रूप से बिहार के सीवान निवासी प्रशांत कुमार को योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा अफसरों में एक माना जाता है। जब वो मेरठ एडीजी थे इस दौरान कई अपराधियों का एनकाउंटर किया था, जिसके बाद उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया था।
बिहार के मूल निवासी
प्रशांत कुमार का डायरेक्टर जनरल के पद पर प्रमोशन का आदेश दिसंबर 2023 में जारी किया गया है। 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। अपनी मूछों और तेजतर्रार छवि की वजह से उन्हें सिंघम भी कहा जाता हैं।