IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कुछ जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. तेलंगाना सरकार ने एक बार फिर कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. सोमवार को एक साथ 13 अफसरों को तबादला किया है.

Update: 2024-10-29 04:19 GMT
IAS Transfer News: कई आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कुछ जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer

  • whatsapp icon

IAS Transfer News: तेलंगाना में दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. तेलंगाना सरकार ने एक बार फिर कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. सोमवार को एक साथ 13 अफसरों को तबादला किया है. इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. 

जारी आदेश के अनुसार, कई विभागों के संयुक्त सचिव और आयुक्त के प्रभार में भी फेरबदल हुआ है. वहीँ, तीन जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. आईएएस नारायण रेड्डी(IAS Narayan Reddy) को रंगारेड्डी जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. आईएएस एम हनुमंत राव(IAS M Hanumantha Rao) को यदाद्री भोंगीरा का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस इला त्रिपाठी(IAS Ila Tripath) को नालगोंडा कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है.

आईएएस के. चंद्रशेखर रेड्डी(IAS K. Chandrasekhar Reddy) को तेलंगाना राज्य डेयरी विकास निगम संघ लिमिटेड के एमडी पद की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस दिलीप कुमार (IAS Dilip Kumar ) को आयुक्त नगर निगम निजामाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है. 

देखें लिस्ट  






 


 


Tags:    

Similar News