RAS Transfer News 2025: एक साथ 67 अधिकारियों का तबादला, 30 SDM किये गए इधर से उधर, देखिये लिस्ट
RAS Transfer News 2025: राजस्थान में तबादले का दौर जारी है. एक के बाद एक प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. राजस्थान सरकार ने शनिवार को 67 में आरएएस अधिकारियों (Rajasthan RAS Transfer News) के तबादले किये हैं.
Transfer News 2025
Rajasthan RAS Transfer News: राजस्थान में तबादले का दौर जारी है. एक के बाद एक प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. राजस्थान सरकार ने शनिवार को बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों (Rajasthan RAS Transfer News) के तबादले किये हैं. एक साथ 67 आरएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.
67 आरएएस अधिकारियों का तबादला- Rajasthan RAS Transfer News
तबादले को लेकर कार्मिक विभाग ने तबादले को आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, 30 उपखंड अधिकारी (SDM) बदले गए हैं. साथ ही कई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बदल गए हैं. आरएएस गजेन्द्र सिंह राठौड़ को अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है.
आरएएस डॉ. भागचन्द बधाल (RAS Dr. Bhagchand Badhal) को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है. आरएएस सुनील भाटी (RAS Sunil Bhati) को वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर-II का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. आरएएस मुकुट बिहारी जांगिड़ (RAS Mukut Bihari Jangid) को कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है.
आरएएस डॉ. गुन्जन सोनी (RAS Dr. Gunjan Soni) को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर का रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी मिली है. आरएएस दिनेश कुमार शर्मा (RAS Dinesh Kumar Sharma) को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के सचिव के पद पर तैनात किया गया है.
आरएएस अनुराधा गोगिया (RAS Anuradha Gogia) को कला एवं संस्कृति विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी (DS) नियुक्त किया गया है. आरएएस राष्ट्रदीप यादव (RAS Rashtradeep Yadav) को शहरी विकास विभाग (UDH) में डिप्टी सेक्रेटरी का जिम्मा सौंपा गया है.
आरएएस तबादला सूची- Rajasthan RAS Transfer List