Transfer News 2025: एक साथ 41 अधिकारियों का तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखिये पूरी लिस्ट

Transfer News 2025: राजस्थान में थोक की संख्या में अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. जहाँ सोमवार को भजनलाल सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा(Rajasthan Administrative Service) के 222 अधिकारियों का तबादला कर दिया था. वहीँ फिर एक दिन बाद 41 आरएएस अफसरों का तबादला कर(RAS Transfer News) दिया है.

Update: 2025-09-17 05:20 GMT

Rajasthan RAS Transfer 2025

Rajasthan RAS Transfer 2025: राजस्थान में थोक की संख्या में अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. जहाँ सोमवार को भजनलाल सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा(Rajasthan Administrative Service) के 222 अधिकारियों का तबादला कर दिया था. वहीँ फिर एक दिन बाद 41 आरएएस अफसरों का तबादला कर(RAS Transfer News) दिया है.  

 41 आरएएस अफसरों का तबादला - Rajasthan RAS Transfer

कार्मिक विभाग ने तबादला की सूची जारी कर दी है. जिसके अनुसार, जिन 41 आरएएस अफसर का तबादला हुआ है उसमे 22 एसडीएम शामिल हैं. वहीँ, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में पांच उपायुक्त बदले गए हैं. आरएएस डा अनिल कुमार पालीवाल(RAS Dr. Anil Kumar Paliwal) को एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर का रजिस्ट्रार बनाया गया है. आरएएस हंसमुख कुमार को लूनी का एसडीएम बनाया गया है.

आरएएस रवि प्रकाश को लोहावट का एसडीएम बनाया गया है. वहीँ  रामनिवास मेहता को ओसियां का एसडीएम नियुक्त किया गया हैं. नरेंद्र को  पिंडवाड़ा का एसडीएम बनाया गया है. ज्योत्सना खेड़ा को एसडीएम खंडेला बनाया गया है.  सुनील पीपलीवाल को अटरू का एसडीएम नियुक्त किया गया है.

अमित कुमार मीणा को बसेड़ी का एसडीएम नियुक्त किया गया है. प्रीति चक को एसडीएम, जसवंतपुरा, जालोर की जिम्मेदारी मिली है. एकता काबरा को अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर नियुक्त किया गया है. देवयानी को लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग का सहायक निदेशक बनाया गया है. 

राजस्थान आरएएस तबादला सूची- Rajasthan RAS Transfer list  




 





 



 





Tags:    

Similar News