IPS Transfer News 2025: 10 IPS अधिकारियों का तबादला, कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखिये पूरी लिस्ट

IPS Transfer News 2025: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Rajasthan IPS Transfer) कर दिया है.

Update: 2025-08-25 04:14 GMT

Rajasthan IPS Transfer

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Rajasthan IPS Transfer) कर दिया है.

तबादले को लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, 6 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को पहली और नई पोस्टिंग मिली है. उन्हें डिप्टी एसपी के पद पर अलग-अलग जिलों में तैनाती दी गयी है. इसके अलावा 4 ट्रेनी डिप्टी एसपी को प्रमोशन मिला है. उन्हें एडिशनल एसपी बनाया गया है. 

आईपीएस हेमंत कलाल (IPS Hemant Kalal) को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पूर्व) की जिम्मेदारी मिली है. वो अबतक सहायक पुलिस आयुक्त, जोधपुर पूर्व की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी तरह आईपीएस कंबले शरण गोपीनाथ(IPS Kambale Sharan Gopinath) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अलवर शहर के पद पर तैनात है. वो अब तक सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-साचौर, जिला जालोर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 

ट्रेनी आईपीएस प्रतीक सिंह को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-जोधपुर पूर्व, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर भेजा गया है. आईपीएस माधव उपाध्याय को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-भीलवाड़ा सदर भेजा गया है. आईपीएस जतिन जैन को सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-नागौर के पद पर तैनात किया गया है. 

देखें लिस्ट - Rajasthan IPS Transfer List

 

Tags:    

Similar News